व्यापारियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानति
Kausambi News - गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने महमूदपुर मनौरी बाजार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। नगर अध्यक्ष सुधीर केसरवानी ने सदस्यों को प्रमाण पत्र और संरक्षकों को अंग वस्त्र भेंट किए।...

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की तरफ से गुरुवार को महमूदपुर मनौरी बाजार में सदस्यों को प्रमाण पत्र और संरक्षकों को अंग वस्त्र देकर नगर अध्यक्ष ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता रहे। महमूदपुर मनौरी स्थित श्री छोटेलाल वाटिका में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मंडल मनौरी बाजार के अध्यक्ष सुधीर केसरवानी ने नगर में व्यापारी सदस्यों को प्रमाण पत्र, प्रांतीय सदस्य और संरक्षकों को अंग वस्त्र भेंट किया। उसके बाद उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता रहे। इस मौके पर प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद वैश्य, अंशुल केसरवानी, वीरेंद्र केशरी, राजेश अग्रहरी, मोहित रस्तोगी, नरोत्तम केसरवानी, राधेश्याम केसरवानी, शंभू नाथ, उमेश केसरवानी, प्रदीप कुमार, नीरज केसरवानी, उमेश केसरवानी, राजेश कुमार केसरवानी, प्रमोद केसरवानी, मनोज केसरवानी, अनिल कुमार, राधे मोहन केसरवानी, अंकित केसरवानी, अनूप, अंकुश, विपिन, शरद केशरवानी, रतन केसरवानी, जगदीश केसरवानी, अंकित केसरवानी, रजत केसरवानी और आकाश केसरवानी सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।