महिला स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: टम्टा
भारतीय रेडक्रॉस समिति और जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि यह...

भारतीय रेडक्रॉस समिति एवं जन शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है। मंत्री ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। इस तरह के कार्यक्रमों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बागेश्वर में कपड़ा उद्योग की संभावनाओं पर भी जोर दिया और कहा कि यहां की महिलाएं इस क्षेत्र में बड़ा योगदान दे सकती हैं। समिति के चेयरमैन इंद्र सिंह फसर्वाण ने बताया कि समिति जनपद में आपदा पीड़ितों, रक्त पीड़ितों, दिव्यांगजनों सहित जरूरतमंदों को निरंतर सहायता प्रदान कर रही हैं। समिति को भवन और संसाधन प्राप्त हुए हैं, जिससे अब दुर्गम क्षेत्रों तक भी सेवा पहुंचाना संभव हो पाया है। राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया बागेश्वर विधायक पार्वती दास, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक जितेंद्र तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, एसडीएम बागेश्वर, पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, रेडक्रॉस प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, वाइस चेयरमैन ललित मोहन जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक पांडे ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।