soha ali khan talks about Sharmila tagore stage zero lung cancer शर्मिला टैगोर ने बिना कीमोथेरपी दी थी लंग कैंसर को मात, सोहा बोलीं- मेरी मां बहुत कम लोगों में से हैं जो…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsoha ali khan talks about Sharmila tagore stage zero lung cancer

शर्मिला टैगोर ने बिना कीमोथेरपी दी थी लंग कैंसर को मात, सोहा बोलीं- मेरी मां बहुत कम लोगों में से हैं जो…

  • शर्मिला टैगोर को लंग कैंसर हो चुका है, यह बात उनके ठीक होने के बाद बाहर आई। जब बीमारी हुई तो इसका पता किसी को नहीं चल सका था। अब सोहा ने बताया है कि उनकी मां बिना कीमोथेरपी के ठीक हुई थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
शर्मिला टैगोर ने बिना कीमोथेरपी दी थी लंग कैंसर को मात, सोहा बोलीं- मेरी मां बहुत कम  लोगों में से हैं जो…

सोहा अली खान जीवन में आने वाली मुश्किलों को पॉजिटिव तरीके से देखने में यकीन करती हैं। एक यूट्यूब चैनल ने उन्होंने अपनी जिंदगी में आई कठिन परिस्थितियों के बारे में बात की। बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर को जीरो स्टेज लंग कैंसर हुआ था और वो ठीक हो गईं। इस पर भी वह खुद को खुशनसीब मानती हैं।

बिना कीमो ठीक हुआ शर्मिला का कैंसर

सोहा अली खान ने नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर थीं। उन्होंने बताया, 'मैंने परिवार के कई लोगों को खोया है। हम मुश्किलभरी परिस्थितियों से गुजरे हैं। सब गुजरते हैं। मेरी मां, वह उन बहुत कम लोगों में से हैं जिन्हें लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोस हुआ था। कोई कीमोथेरपी वगैरह नहीं करनी पड़ी। इसे उनसे अलग कर दिया गया, टचवुड (नजर न लगे) वह अब ठीक हैं।'

सैफ हो सकते थे पैरालाइज्ड

सोहा बोलीं, 'मैं खुशकिस्मत रही हूं। जब मेरे पिता का निधन हुआ तो हमें उनके साथ वक्त गुजारने का मौका मिल गया था। सब बहुत जल्दी-जल्दी हुआ लेकिन हमें फिर भी 3 वीक्स मिल गए थे।' सोहा सैफ पर हुए हमले पर बोलीं, 'भाई के साथ और भी बुरा हो सकता था। 2 मिलीमीटर का फर्क होता तो वह कमर के नीचे से पैरालाइज्ड हो जाते। अगर हम इन सबको इस नजरिये से देखें तो ऊपर वाले की कृपा है।'

कैंसर की वजह से नहीं की थी फिल्म

शर्मिला टैगोर ने कॉफी विद करण में साल 2023 में अपने कैंसर के बारे में बात की थी। करण ने बताया था कि वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी की जगह उन्हें लेना चाहते थे। तब शर्मिला ने बताया था कि कोविड था, उनके वैक्सीन नहीं लगा थी और कैंसर के बाद कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।