बिना पानी की लीकेज बन्द किए ही बनाई जा रही सड़क को रुकवाया
पथरी, संवाददाताबिना पानी की लीकेज बन्द किए ही बनाई जा रही सड़क को रुकवायाबिना पानी की लीकेज बन्द किए ही बनाई जा रही सड़क को रुकवायाबिना पानी की लीकेज बन

पथरी, संवाददाता। कनखल क्षेत्र के जमालपुर से जियापोता तक बनाई जा रही सड़क में पानी की लीकेज को बंद नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार की मनमानी के चलते गड्ढों को बंद नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया ग्राम जमालपुर से जियापोता तक लगभग आठ किमी सड़क को दोबारा बनाने का कार्ये शुरू हो गया है। सड़क पिछले कई वर्षों से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में कई जगह पानी की लीकेज होने के कारण गढ्ढे बने हुए हैं। इस संबंध में जब ठेकेदार से बातचीत की गई तो उसने गड्ढों को बंद करने से मना कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।