पुनर्वास न होने से नाराज भल्ड गांव के प्रभावित 22 से करेंगे धरना
टिहरी बांध प्रभावित उत्तरकाशी जिले के भल्ड गांव के ग्रामीणों ने पुनर्वास न होने पर रोष जताया। उन्होंने 21 अप्रैल तक समस्या का समाधान न होने पर 22 अप्रैल से बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों...

टिहरी बांध प्रभावित उत्तरकाशी जिले के भल्ड गांव के ग्रामीणों ने पुनर्वास न होने पर रोष जताया। कहा कि पूर्व में किए गए आंदोलन के दौरान उत्तरकाशी और टिहरी जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई संयुक्त समिति ने उनके हक में निर्णय दिया है। बावजूद इसके पुनर्वास विभाग उनका विस्थापन नहीं कर रहा है। टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग एक्सपर्ट कमेटी के ड्रोन सर्वे के बाद ही आगे की कार्यवाही की बात कर रहा है। ग्रामीणों ने 21 अप्रैल तक समस्या हल न होने पर 22 अप्रैल से बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को टिहरी बांध प्रभावित भल्ड गांव के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण कमलू लाल,जगदीश प्रसाद, सुंदरमणि, गणेश प्रसाद, कमल लाल, पुरसू लाल, हर्षमणि आदि ने बताया कि पहले उनका 11 अप्रैल से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब वह 21 अप्रैल को जनता दरबार में डीएम/पुनर्वास निदेशक से मुलाकात कर विस्थापन की गुहार लगाएंगे। इसके बाद भी समस्या हल न हुई तो 22 अप्रैल को बेमियादी आंदोलन चलाएंगे। कहा कि 11 सितंबर 2024 को गांव में आंदोलन के दौरान जिला प्रशासन ने एक संयुक्त निरीक्षण टीम बनाई थी। जिसकी आख्या में भल्ड गांव को टिहरी बांध की झील से खतरा और लगातार हो रहे भूस्खलन से समस्या होने की रिपोर्ट दी है। लेकिन पुनर्वास विभाग इस रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
पुनर्वास विभाग रूड़की आईआईटी के विशेषज्ञों की अगुवाई वाली एक्सपर्ट कमेटी के ड्रोन सर्वे के बाद ही अग्रिम कार्यवाही करने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब संयुक्त समिति की रिपोर्ट पर कार्यवाही नहीं होनी थी, तब आंदोलन के दौरान गठन ही क्यों किया। उन्होंने डीएम/पुनर्वास निदेशक से जल्द गांव का विस्थापन करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।