Those who betray Hinduism, Sanjay Singh gets angry at the hoardings against him अपने खिलाफ लगे होर्डिंग को देख भड़के AAP सांसद संजय सिंह, पोस्टर शेयर कर लिखा- हिंदुओ सावधान…, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Those who betray Hinduism, Sanjay Singh gets angry at the hoardings against him

अपने खिलाफ लगे होर्डिंग को देख भड़के AAP सांसद संजय सिंह, पोस्टर शेयर कर लिखा- हिंदुओ सावधान…

  • बता दें कि संसद में वक्फ संशोधन अधिनियम आने पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए संजय सिंह ने इस बिल का पुरजोर तरीके से विरोध किया था और इसे संपत्ति हड़पने के लिए भाजपा की साजिश बताया था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
अपने खिलाफ लगे होर्डिंग को देख भड़के AAP सांसद संजय सिंह, पोस्टर शेयर कर लिखा- हिंदुओ सावधान…

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह लेकर अपने खिलाफ होर्डिंग लगाने को लेकर भड़क गए हैं और उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। संजय सिंह के खिलाफ लगे इन पोस्टरों में वक्फ बिल का विरोध करने की वजह से उन्हें वतन का, धर्म का और पूर्वजों का गद्दार बताया गया है। अपने खिलाफ लगे ऐसे ही एक पोस्टर को संजय सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की जमकर खिंचाई की। इस दौरान उन्होंने भाजपा को चंदा चोर, गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले और हिंदू धर्म के साथ गद्दारी करने वाला बताया।

अपने खिलाफ लगे पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए संजय सिंह ने लिखा, 'प्रभु श्री राम के मंदिर में “चंदा चोरी” करने वाले। अयोध्या में रक्षा विभाग की जमीन अडानी को देने वाले। काशी में 300 से अधिक मंदिरों को तुड़वाने वाले। गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले। हिंदू धर्म के साथ गद्दारी करने वाले भाजपाई मेरे ख़िलाफ़ होर्डिंग लगवा रहे हैं।'

संजय सिंह ने आगे हिंदुओं से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा, 'तुम्हारे मंदिरों की जमीन भी कब्जा करके मोदी जी अडानी को दे देंगे जैसे काशी में मंदिरों को तोड़कर मोदी जी ने जमीन व्यापारियों को दे दी।'

AAP सांसद संजय सिंह ने अपने खिलाफ लगे इसी पोस्टर को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला।

बता दें कि संसद में वक्फ संशोधन अधिनियम आने पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए संजय सिंह ने इस बिल का पुरजोर तरीके से विरोध किया था और इसे संपत्ति हड़पने के लिए भाजपा की साजिश बताया था। संसद में बोलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर संजय सिंह ने लिखा था, 'वक़्फ़ बिल पर बोलते समय मैंने एक “कटुसत्त्य” बोल दिया पूरी BJP चीखने लगी। अच्छा आप ही बताइए प्रभु श्रीराम के मंदिर में चंदा…..किसने की? पिछड़ों दलितों आदिवासियों और महिलाओं को मदिर की कमेटियों में आरक्षण दो।' संसद में बोलने के दौरान संजय सिंह ने कहा था, 'छुआछूत को समाज से खत्म करने के लिए अगले सत्र में बिल लाइए और उसमें हिंदुओं के जितने भी ट्रस्ट और कमेटियां हैं, उसमें 80% दलित, आदिवासी और पिछड़े हिंदुओं को आरक्षण दीजिए।'

उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'हमने इस बिल का विरोध जेपीसी में भी किया, हमने लोकसभा में भी अपना विरोध दर्ज कराया और अब जब ये बिल राज्यसभा में आएगा तो हम वहां भी इसका विरोध करेंगे... ये बिल भारत के संविधान के खिलाफ है... जब बाबा साहेब अंबेडकर और भारत के संविधान का ही सम्मान नहीं किया जा रहा है... तो देश में झगड़े, विवाद और विवाद पैदा करने की नीयत से ये बिल लाया गया है।'

वहीं जिस दिन वक्फ संशोधन बिल पास हुआ था, उस दिन संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'आज बाबा साहब के संविधान की हत्या हुई है, वक्फ बिल धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की शुरुआत है । मेरी बात याद रखना पहले वक्फ की जमीन कब्जा करके अपने दोस्तों को दी जाएगी फिर गुरुद्वारा, चर्च और मंदिरों का नंबर आएगा।'