We dont talk at gunpoint India will protect its interests Union Minister Piyush Goyal on Trump tariff हम बंदूक की नोक पर बात नहीं करते, अपने हितों की रक्षा करेंगे; US से ट्रेड डील पर बोले केंद्रीय मंत्री, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़We dont talk at gunpoint India will protect its interests Union Minister Piyush Goyal on Trump tariff

हम बंदूक की नोक पर बात नहीं करते, अपने हितों की रक्षा करेंगे; US से ट्रेड डील पर बोले केंद्रीय मंत्री

  • इस समझौते का मकसद 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब अमेरिकी डॉलर से दोगुना कर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

Amit Kumar भाषा, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
हम बंदूक की नोक पर बात नहीं करते, अपने हितों की रक्षा करेंगे; US से ट्रेड डील पर बोले केंद्रीय मंत्री

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अमेरिका के साथ बातचीत में सरकार, देश तथा जनता के हितों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाना उचित नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की सभी व्यापार वार्ताएं ‘‘भारत पहले’’ के दृष्टिकोण के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं और ‘विकसित भारत 2047’ का मार्ग सुनिश्चित कर रही हैं।

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम बंदूक की नोक पर बात नहीं करते हैं। समयबद्ध तरीके से काम करना अच्छा है लेकिन जब बात देश हित और जनहित की हो तो तब किसी भी तरह की जल्दबाजी अच्छी नहीं होती।’’

दोनों देशों ने इस वर्ष शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है। इस समझौते का मकसद 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब अमेरिकी डॉलर से दोगुना कर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार समझौते पर गोयल ने कहा कि व्यापार वार्ता तब आगे बढ़ती है जब दोनों पक्ष एक-दूसरे की चिंताओं व आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना बता सकता हूं कि सभी व्यापार वार्ताएं ‘‘भारत पहले’’ के दृष्टिकोण और ‘विकसित भारत 2047’ के लिए मार्ग प्रशस्त करने हुए अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं।’’ मंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ में व्यवसायों को गैर-शुल्क बाधाओं के कारण कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:चीन के बिना ऐसी हो जाएगी हालत? टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप, मस्क की AI वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ का प्रभाव: चीनी कंपनियां भारत को सस्‍ते दाम में सामान बेचने को तैयार

इस बीच, इटली-भारत व्यापार मंच में गोयल ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्रता से पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है जिससे दोनों पक्षों को आर्थिक संबंधों को गहरा करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप गलियारा (आईएमईसी) भारत तथा इटली को एक-दूसरे के और करीब आने का अवसर प्रदान करता है।

मंत्री ने कहा कि भारत और इटली के बीच निर्बाध व्यापार व निवेश को बढ़ावा देने की भी आवश्यकता है। गोयल ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों में निवेश को प्रोत्साहित करने, उद्योग जगत को बिना किसी बाधा के एक-दूसरे के साथ व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है... मुझे लगता है कि इसमें 15 अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर से बढ़ने की जबरदस्त क्षमता है।’’