चीनी सामान के बिना यह हो जाएगी हालत? टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप, मस्क की AI वीडियो वायरल
- Donald trump AI video: अमेरिकी प्रशासन द्वारा चीन के ऊपर 145 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में चीन के सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एआई वीडियो बनाकर अमेरिका का मजाक उड़ाया जा रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर लगाए गए टैरिफ और चीन के पलटवार के बाद टैरिफ वॉर शुरू हो गया है। दोनों देशों के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है। हालांकि इन सब के बीच में सोशल मीडिया और एआई वीडियो ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। चीनी सोशल मीडिया पर अमेरिका की लीडरशिप को निशाना बनाते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक एआई निर्मित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और एलन मस्क फैक्ट्री मजदूरों के रूप में काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि तीनों मिलकर अमेरिका के विनिर्माण के क्षेत्र को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि चीन के विनिर्माण क्षेत्र के बिना अमेरिका की हालत यही हो जाएगी। इसके अलावा कई और लोगों ने भी इस पर अपनी राय व्यक्त की है।
फैक्ट्री की नौकरियों में अमेरिकियों का मजाक उड़ाते हुई ऐसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज में अमेरिकियों और उनके प्रशासन का मजाक उड़ाया जा रहा है। ऐसा ही एक टिकटॉक वीडियो में अमेरिकियों को फैक्ट्री में काम करते हुए मोटे और मध्यम आयु वर्ग के मंदबुद्धि के रूप में दिखाया गया है.. जो सिलाई मशीन का उपयोग करने में भी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। लाउ ने इस में ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान प्रख्यात हुए नारे मेक अमेरिका ग्रेट अगैन लिखा गया है।
चीन ने की अमेरिकी टैरिफ की आलोचना
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग इन हालात पर मजे ले रहे हैं। वहीं दोनों देशों की सरकार एक दूसरे की आलोचना कर रही है। चीन की तरफ से अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले की आलोचना की गई है। वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता हे योगंकियान ने कहा कि चीन के दरवाजे बातचीत के लिए हमेशा खुले हुए हैं, लेकिन यह बातचीत आपसी सम्मान के साथ होना चाहिए। वहीं अमेरिका की तरफ से चीन पर लगे टैरिफ को 145 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है, जिसका मतलब है कि चीन से निर्यात होने वाली 100 रुपये की चीज अब अमेरिका में 245 रुपये की मिलेगी। अमेरिका ने चीन पर लगे टैरिफ को लेकर कहा है चीन ने संयुक्त राज्य के ऊपर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की थी। इसलिए उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।