91 साल की उम्र में शख्स पर लगा अवैध संबंधों का आरोप तो पत्नी पर चाकू से हमला, HC ने फिर भी दी राहत
- केरल में पत्नी द्वारा लगाए गए अवैध संबंधों के आरोपों से आहत एक 91 वर्षीय बुजुर्ग ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो न्यायाधीश ने भावनात्मक आधार पर और दोनों के बीच के प्यार को देखते हुए बुजुर्ग को जमानत दे दी।

केरल हाईकोर्ट में एक बुजुर्ग दंम्पत्ति से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसमें 91 वर्षीय पति पर आरोप था कि उसने अपनी 88 वर्षीय पत्नी पर चाकू से हमला किया है। याचिका में कहा गया कि पत्नी बार-बार उसके ऊपर अवैध संबंधों का आरोप लगाती थी, जिसकी वजह से एक दिन गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया। कोर्ट ने बाद में दोनों पक्षों की दलील और भावनात्मक आधार पर पति को जमानत दे दी।
केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश पी वी कुन्हिकृष्णन ने 10 अप्रैल को दिए अपने फैसले में कहा, "मैं इस मामले पर और ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहता। बुढ़ापे में दोनों पति-पत्नि को खुशी से रहने देना चाहिए।" न्यायाधीश ने अदालत की सख्त भाषा से इतर दोनों लोगों को शांति पूर्ण तरीके से जीवन जीने की सलाह भी दी।
थेवन को जमानत देते हुए न्यायाधीश ने कहा कि थेवन को पता होना चाहिए की जीवन के इस अंतिम चरण में उसकी पत्नी कुंजली ही उसका एकमात्र सहारा है। वहीं कुंजली को भी यह समझना चाहिए कि थेवन ही उसकी एकमात्र ताकत है। उन्होंने कहा कि दोनों लोगों को यह समझना चाहिए कि बढ़ती उम्र प्यार की रोशनी को कम नहीं करती.. बल्कि इसे और भी ज्यादा चमकदार बनाती है। कुंजलि, आज भी अपने पति से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं.. तभी तो वह आज भी उनके ऊपर नजर रखती हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और भी ज्यादा गहरा होता जाता है।
न्यायाधीश ने दिवंगत मलयालम कवि एन एन कक्कड़ की अंतिम रचना सफलमी को बताते हुए कहा कि इस कविता में बड़े ही सुंदर ढंग से बताया गया है कि एक विवाह.. महान विवाह तब नहीं होता जब एक युगल.. एक साथ आते हैं। बल्कि यह तब परिपूर्ण होता है जब युगल आपसी मतभेदों का आनंद लेना सीख जाते हैं।
क्या है पूरा मामला
याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक थेवन और कुंजली पिछले कई सालों से एक दूसरे के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे थे। बीच में कभी-कभी लड़ाई होती थी लेकिन सब शांति पूर्ण था लेकिन 21 मार्च के दिन जब दोनों के बीच में बहस हो रही थी.. तभी कुंजली ने थेवन की उसके प्रति वफादारी पर शक करते हुए उसके ऊपर अन्य महिलाओं से संबंध रखने का आरोप लगाया। 91 वर्षीय थेवन को अपने ऊपर ऐसे आरोप बर्दाश्त न हुए और उसने कुंजली पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कुंजली गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उसने थेवन को गिरफ्तार कर लिया।