Uncle became a monster of land, sprinkled petrol on nephew and set him on fire Burnt youth admitted in SKMCH जमीन के लिए हैवान बना मामा, भांजे पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी; झुलसा युवक एसकेएमसीएच में भर्ती, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncle became a monster of land, sprinkled petrol on nephew and set him on fire Burnt youth admitted in SKMCH

जमीन के लिए हैवान बना मामा, भांजे पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी; झुलसा युवक एसकेएमसीएच में भर्ती

  • बैरिया फिल्ड के पास दीपक के मां के हिस्से की जमीन है जिस मामा हड़पना चाहता है। गुरुवार को दीपक उस जमीन को देखने गया था। इसी दौरान बहस हुई और उसे जला दिया गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
जमीन के लिए हैवान बना मामा, भांजे पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी; झुलसा युवक एसकेएमसीएच में भर्ती

खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां एक मामला जमीन की लालच में हैवान बन गया। उसने अपने भांजे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आस पास के लोगों ने पेट्रोल से जलाने की पुष्टि की है। घायल युवक को एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना अहियापुर थाना इलाके के बैरिया फिल्ड की है। आरोपी मामा की तलाश की जा रही है।

जख्मी दीपक कुमार की हालत खराब है। वह खुद एसी का मैकेनिक है। जानकारी के मुताबिक बैरिया फिल्ड के पास जमीन है जिसमें युवक की मां का भी हिस्सा है। इस जमीन को मामा अपने कब्जे में लेना चाहता है। गुरुवार को पीड़ित भांजा जमीन देखने गया था तो मामा से कहा सुनी हो गई। इसी दौरान दीपक के मामला चंदन कुमार और पंकज कुमार वहां पहुंचा और धक्का देकर हटाने लगा। स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि दीपक उसके कहने पर हटने को तैयार नहीं हुआ तो आरोपी ने बोतल से पेट्रोल छिड़ककर माचिस की तीली जलाकर फेंक दिया।

पीड़ित के पिता उमेश ठाकुर ने बताया कि उसने दौकर दीपक का शर्ट और बनियान फार दिया लेकिन उसके पहले वह काफी जल चुका था। उन लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया था। आनन फानन में दीपक को एसकेएमसीएच लाया गया जहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

इस मामले में अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पहले भी विवाद को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी थी। पीड़ित का बयान लिया जाएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।