Ranchi Education Department Issues Notices to 31 Schools for Non-Compliance with RTE Directives बैठक में नहीं आने वाले 31 निजी स्कूलों को नोटिस, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Education Department Issues Notices to 31 Schools for Non-Compliance with RTE Directives

बैठक में नहीं आने वाले 31 निजी स्कूलों को नोटिस

रांची जिले के 31 स्कूलों को जिला शिक्षा अधीक्षक ने नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों ने आरटीई नामांकन और शिक्षक-अभिभावक संघ बनाने की बैठक में भाग नहीं लिया। उन्हें दो दिन में कारण बताओ नोटिस का जवाब देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में नहीं आने वाले 31 निजी स्कूलों को नोटिस

रांची, वरीय संवाददाता। बीते 12 अप्रैल को डीसी के निर्देश पर हुई बैठक में निजी स्कूलों के शामिल नहीं होने पर रांची जिले के 31 स्कूलों को जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कारण बताओ नोटिया जारी किया है। इन्हें दो दिन में जवाब देने की हिदायत दी गई है। आरटीई नामांकन और स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक संघ बनाने के लिए हुई बैठक में शामिल नहीं होकर इन स्कूलों ने निर्देशों की अवहेलना की थी। बता दें कि आरटीई दाखिले के तहत स्कूलों में 25% दाखिला सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को कहा गया था। साथ ही मनमाना फीस वृद्धि पर अभिभावक-शिक्षक संघ बनाने के भी निर्देश दिए गए थे। कई तरह की समस्याओं पर चर्चा हुई थी। लेकिन 31 स्कूल के प्रतिनिधि आए ही नहीं।

सीटों का पुनर्निर्धारण करने के भी निर्देश

बैठक में शामिल 74 स्कूलों को सीटों का पुनर्निर्धारण कर दो दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। कहा गया है कि बैठक में स्कूलों मे प्रवेश कक्षा (पहली) में जो नामांकित सूची दी है, वो अधिक है, जिसके आधार पर 25% सीटों पर आरटीई के तहत नामांकन होना है।

इन स्कूलों को थमाया नोटिस

संत अलोइस हाई स्कूल अनगड़ा, विद्या निकेतन आवासीय विद्यालय चान्हो, ‌बाघवार अकादमी चान्हो, एन कैंब्रियन स्कूल चान्हो, ए-वन पब्लिक स्कूल नेवरी, कोरोना यूनिवर्सल स्कूल मनातू, डीपीएस सेल टाउनशिप रांची, हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल बजरा, एलए गार्डन स्कूल लोअर चुटिया, प्रभाततारा मीडिल स्कूल जगन्नाथपुर, मोंटफोर्ट स्कूल कांके रोड, सेवन स्टार एकेडमी, डीपीएस ग्रेटर नेवरी, आरुणी पब्लिक स्कूल बूटी, सेंट जेवियर्स धुर्वा, सरस्वती विद्या मंदिर खलारी, सेवा मार्ग मीडिल स्कूल खलारी, मदर इंटरनेशनल स्कूल ब्रांबे, लोहिया पब्लिक स्कूल लोधमा, हैप्पी चिल्ड्रेन तुपुदाना, लाला लाजपत राय बाल मंदिर, एसआर एसइसी रातू, लोटस माउंटेसरी बाजपुर, सेंट फ्रांसिस हरमू, एफआर एंजल स्कूल रांची, मेटास एडवांटिस्ट बरियातू, सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल रांची, सेंट मारिया मांडर, सेंट चार्लिस नामकुम, मजार्लियो स्कूल नामकुम, माउंट कार्मेल ओरमांझी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।