मात्र दो मिनट विद्यालय लेट पहूंचने पर दसवीं कक्षा की छात्राओं से शिक्षक ने करवा 100 बार कान पकडकर उठक बैठक,
मात्र दो मिनट विद्यालय लेट पहूंचने पर दसवीं कक्षा की छात्राओं से शिक्षक ने करवा 100 बार कान पकडकर उठक बैठक, मात्र दो मिनट विद्यालय लेट पहूंचने पर दसवी

सिमरिया निज प्रतिनिधि अनुमंडल मुख्यालय से सटे बानासाडी ग्राम स्थित सीएम एक्सीलेंस उच्च विद्यालय में छात्राओं के प्रति शिक्षक की क्रुर व्यवहार सामने आया है। मामला यह था कि सोमवार को सुबह सिमरिया प्रखंड के बगरा मोड ग्राम से 18 छात्रा 10 किलोमीटर पब्लिक बस का सफर कर विद्यालय पहुंची। विद्यालय पहुंचने में मात्र 2 मिनट का विलंब हुआ था जिस पर विद्यालय के शिक्षक सुभाष ने छात्राओं को 100 बार कान पड़कर उठक बैठक करने का दंड सुनाया। जिसमें उठक बैठक करते-करते एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह रोने लगी अन्य छात्राएं भी उठक बैठक करते-करते थक गई छात्राओं ने बताया कि कोई भी छात्र 100 बार उठक बैठक नहीं कर पाई। कुछ छात्राएं 80 से 85 बार तक उठक बैठक की। जिस छात्रा का तबियत बिगड़ था वह 60 से 65 बार तक उठक बैठक की उसके आगे वह नहीं करने सकी फिर वह बैठ गई और रोने लगी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगा इसकी जानकारी अन्य शिक्षकों को दी गई। शिक्षकों ने परिजनों को फोन करके बच्ची की तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। आनन फानन में परिजन विद्यालय पहुंचे और बच्ची को सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने तुरंत बच्ची को ऑक्सीजन और सलाइन लगाकर उपचार प्रारंभ किया।
एसडीओ ने कहा
इस संदर्भ में सिमरिया एसडीओ सनी राज ने कहा कि इस प्रकार का कोई प्रावधान विद्यालय में नहीं है। अगर ऐसा किसी शिक्षक ने किया है तो इसकी छानबीन कर दोषी शिक्षक के उपर कानुनी कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए जब अनुमंडल मुख्यालय के पत्रकार विद्यालय पहूंचे तो प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार के द्वारा विद्यालय कार्य में व्यस्त होने की बात कही गयी। फोन पर भी संपर्क करने पर व्यस्त है कहकर फोन कट कर दिया गया।,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।