Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNeighbor Assaults Girl Over Minor Dispute Police Investigation Underway
युवती की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव में निरंजन ने बताया कि नौ अप्रैल को उसके पड़ोसी संगम और उसके परिवार ने उसकी बेटी शालिनी को गाली दी। जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गई। ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 11 April 2025 03:33 PM

महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव निवासी निरंजन पुत्र स्व. कामता ने बताया कि नौ अप्रैल की शाम पड़ोसी संगम, उसकी पत्नी, बहन सरस्वती व मौसी घनश्यामाइन मामूली बात पर पुत्री शालिनी को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवती का मेडिकल करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।