सिल्ली में महतो समन्वय समिति का दो दिवसीय सेमिनार आज से
सिल्ली के सोनाली मैरिज हॉल में 12 एवं 13 अप्रैल को कुरमी/कुड़मी समन्वय समिति का दो दिवसीय सेमिनार आयोजित होगा। इस सेमिनार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि...

सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के सोनाली मैरिज हॉल में 12 एवं 13 अप्रैल को कुरमी/कुड़मी (महतो) समन्वय समिति का दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। झारखंड, बंगाल एवं उड़ीसा के संयोजक लालचन महतो ने बताया कि सेमिनार को सफल बनाने के लिए सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी लालचन महतो, महावीर महतो (टाटीसिलवे), खिरोधर महतो (बोकारो) एवं उपेंद्र नारायण सिंह (रांची) को दी गई है। वहीं, कार्यक्रम की देखरेख मथुर प्रसाद महतो (टाटीसिलवे, कोंचो) करेंगे। मंच संचालन की जिम्मेदारी रामेश्वर महतो (हजारीबाग), शशिभूषण महतो (मनोहरपुर) और सुभेंदु महतो (पुरुलिया) को दी गई है। प्रवेश द्वार पर बाहरी सदस्यों की एंट्री का कार्य रघुनाथ महतो (राहे), रमेश चंद्र महतो (तमाड़) और जगदीश कुमार महतो (सोनाहातु) संभालेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मधुसूदन महतो (सिल्ली), महावीर महतो (टाटीसिलवे), प्रभु दयाल महतो (महुआ टांड़, गोमिया) और तेजपाल महतो (कोठार, रामगढ़) शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निवारण चंद्र महतो (बागमुंडी), कल्याण प्रसाद महतो (पुरुलिया), नरेंद्र नाथ महतो (कोटशिला) और गिरीजानंद महतो उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।