कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती में पद बढाने की मांग
Prayagraj News - छात्र संवाद कार्यक्रम में एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह से प्रतियोगी छात्रों ने कृषि प्रावधिक सहायक भर्ती में 2052 पदों को जोड़ने की मांग की। छात्रों ने बताया कि वे पिछले छह महीने से विभिन्न माध्यमों से...

सर्किट हाउस में छात्र संवाद कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह से प्रतियोगी छात्रों ने कृषि प्रावधिक सहायक भर्ती में 2052 पदों को जोड़ने की मांग की है। कृषि प्रतियोगी छात्र अभिनव मिश्रा, आशुतोष तिवारी, अमित शुक्ला, पवनेश सिंह, निखिल शुक्ला, बृजेंद्र पांडेय, विशाल सिंह, अमित यादव आदि का कहना है कि वे पिछले छह महीने से मुख्यमंत्री जनता दरबार, कृषि विभाग व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग से पत्र, मेल, ज्ञापन इत्यादि के माध्यम से पदों में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। पीईटी 2023 से कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदों पर उनकी भर्ती पूर्व से गतिमान है, जिसमें 2052 पदों को जोड़ा जाना चाहिए। इस संदर्भ में कृषि विभाग की ओर से मार्च 2025 में (2052) पदों का नवीन संशोधित अधियाचन आयोग को भेजा भी गया है। मांग की कि अन्य भर्तियों की तरह कृषि प्रावधिक सहायक भर्ती के लिए प्राप्त हुए 2052 पदों को 3446 पदों में जोड़ने के बाद ही मुख्य परीक्षा कराई जाए, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।