False Conversion Allegation Against Street Vendor Leads to Police Action अलीगढ़, कासंगल, बिहार के ध्यानाथ्र...जांच में धर्मांतरण का आरोप गलत, पुलिस ने की शांतिभंग में कार्रवाई, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFalse Conversion Allegation Against Street Vendor Leads to Police Action

अलीगढ़, कासंगल, बिहार के ध्यानाथ्र...जांच में धर्मांतरण का आरोप गलत, पुलिस ने की शांतिभंग में कार्रवाई

Moradabad News - धर्मांतरण का आरोप पाया गया झूठा, कुछ भी देर में मुकर गया शिकायतकर्ता हिंदूवादी संगठन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 11 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़, कासंगल, बिहार के ध्यानाथ्र...जांच में धर्मांतरण का आरोप गलत, पुलिस ने की शांतिभंग में कार्रवाई

फेरी लगाने वाले युवक के धर्मांतरण का आरोप जांच में झूठा पाया गया। मामले में हिंदूवादी संगठन भी बैकफुट पर आ गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को शांति भंग करने के तहत कार्रवाई कर दी। नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला वेयरहाउस के निकट किराए पर रह रहे फेरी कर जीवन यापन कर रहे तीन लोगों में गुरुवार की रात विवाद हो गया। एक युवक ने साथी दो युवकों पर आरोप लगा दिया कि वह उस पर धर्मांतरण करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को कोतवाली ले आई। पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। बजरंग दल नेता साजन शर्मा अर्जुन सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने पूछताछ की तो शिकायतकर्ता अपने आरोप से मुकर गया। उसने कहा कि मामूली पैसे के लेनदेन के विवाद में उसने गलत आरोप लगा दिया वह कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। पुलिस ने मामला झूठा पाते हुए शांति भंग करने के तहत लालू नायक पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम नगला बढ़ेपुरा थाना दान्दो तहसील अतरोली जनपद अलीगढ़ ,अशोक नायक पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम बिजौरा स्वर्गद्वारी थाना पटियाली जनपद कासगंज और पवन कुमार पुत्र गोपालदास निवासी ग्राम दुधनिया थाना चरमॅडी जनपद जमुई, बिहार के खिलाफ शांति भंग करने के तहत कार्रवाई कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।