delhi ncr heavy rainfall duststorm Over 15 flights diverted at Delhi airport जमीं से आसमां तक, आंधी-तूफान का कहर, 15 फ्लाइट डायवर्ट; दिल्ली में दीवार गिरने से एक की मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr heavy rainfall duststorm Over 15 flights diverted at Delhi airport

जमीं से आसमां तक, आंधी-तूफान का कहर, 15 फ्लाइट डायवर्ट; दिल्ली में दीवार गिरने से एक की मौत

  • अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइटें डायवर्ट कर दी गई हैं। इसके अलावा कई इलाकों में पेड़ टूटने की खबर सामने आई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
जमीं से आसमां तक, आंधी-तूफान का कहर, 15 फ्लाइट डायवर्ट; दिल्ली में दीवार गिरने से एक की मौत

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की शाम अचानक आए मौसम में बदलाव के चलते इसका असर जमीन से आसमान तक हर जगह देखने को मिला। कई इलाकों में पहले तेज आंधी तूफान और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। आंधी तूफान के चलते एक तरफ जहां कई इलाकों पेड़ टूटकर गिर गए तो वहीं मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइटें डायवर्ट कर दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर 15 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। हवाई अड्डे के संचालक डायल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, दिल्ली में खराब मौसम की वजह से, दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान से जुड़े नए अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

इंडिगो ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हो रही है और संभावित रूप से हवाई यातायात में भीड़भाड़ हो रही है। ऑपरेटर ने पोस्ट में कहा कि इससे देरी या डायवर्जन हो सकता है।

कहीं पेड़ टूटे, कहीं गिरी दीवार

इस बीच दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में पेड़ टूटने की खबरें भी सामने आई हैं। इसके अलावा मंडावली के चन्द्र विहार में तेज आंधी की वजह से दीवार गिरने का मामला भी सामने आया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि एक घायल बताया जा रहा है।

आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी थी। इसी के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

12 अप्रैल को भी आंधी तूफान की चेतावनी

मौसम विभाग ने कल यानी शनिवार को भी आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारि किया गया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद 13 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा और तापमान भी बढ़ेगा जिसकी वजह से गर्मी का प्रकोप भी बढ़ेगा।

इन दो दिन हीटवेव का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 13 अप्रैल से मौसम फिर बदलेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसके बाद 16 और 17 दिल्ली एनसीआर के लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ा सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है। इसी के साथ मौसम विभाग ने इन दोनों दिन हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है।