दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी
- Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर का मौसम एक बार फिर बदल गया है। कई इलाकों में धूल भरी आंधी शुरू हो गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि अगले दो घंटे मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR का मौसम एक बार फिर बदल गया है। कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। ऐसे में शाम होते-होते एक बार फिर धूल भरी आंधी का दौर शुरू हो गया है। इसके अलावा आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज बारिश और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार शाम को भी धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।
मौसम विभाग ने आज रात 9 बजे तक के लिए खास चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटों में दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों गरज चमक के साथ आंधी तूफान की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
कल भी आंधी तूफान का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 12 अप्रैल को भी आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इस तरह मौसम के अचानक बदलने से तापमान में गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है। वहीं आज दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों तेज आंधी की वजह पेड़ टूटने की खबरें भी आ रही हैं।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम की ये स्थिति केवल दो दिन यानी आज और कल रहेगी। फिर 13 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और 16 और 17 अप्रैल को 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगी। मौसम विभाग ने इन दोनों दिन हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी किया है।