चौकी में पत्नी से समझौता, पति रस्सी से लटका
Sitapur News - महमूदाबाद के नूरपुर में एक युवक का शव मकान के अंदर टीन में पड़े लोहे के पाइप से लटकता मिला। मृतक की पत्नी से विवाद के बाद समझौता हुआ था और उसे पति के साथ ससुराल लौटना था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के नूरपुर में मकान के अंदर टीन में पड़े लोहे के पाइप से युवक का शव लटकता मिला। बुधवार को मृतक का पत्नी से अनबन के मामले में नूरपुर चौकी पर समझौता हुआ था। शनिवार को पत्नी को विदा होकर पति संग ससुराल वापस आना था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। नूरपुर के रईस (35) का शव शुक्रवार को घर के अंदर टीन में पड़ी लोहे की पाइप के सहारे रस्सी से लटकता मिला। घर की कुंडी अंदर से बंद थी। बताया जाता है रईस का पिछले चार माह से पत्नी से विवाद चल रहा था। बुधवार को नूरपुर चौकी पर पति-पत्नी की सुलह हो गई थी और शनिवार को पत्नी को विदा होकर ससुराल आना था। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।