पश्चिम बंगाल ने यूपी को 4-2 गोल से हराया
पश्चिम बंगाल ने यूपी को 4-2 गोल से हराया पश्चिम बंगाल ने यूपी को 4-2 गोल से हराया

पश्चिम बंगाल ने यूपी को 4-2 गोल से हराया रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी किक से हुआ फैसला शेखपुरा, निज संवाददाता। शुक्रवार को चेवाड़ा के मैदान पर खेले गये श्यामा देवी मेमोरियल महिला फुटबाल टूर्नामेंट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने उत्तर प्रदेश की टीम को 4-2 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व 70 मिनट के खेल में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। टूर्नामेंट के सचिव संजय कुमार ने बताया कि दोनो टीमों के बीच पेनाल्टी किक का सहारा लिया गया। कोलकता की गोलकीपर कल्याणी ने अच्छा बचाव किया। गीता घोष, पूजा कुमारी, रेणुका एवं छोटी कुमारी ने गोल दागे। टूर्नामेंट के संयोजक गंगा कुमार यादव, अध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि शनिवार को पटना और आरा के बीच मैच खेला जायेगा। खेल की शुरुआत में चेवाड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। रेफरी की भूमिका ओमप्रकाश एवं विनीत कुमार ने निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।