समीक्षा अधिकारी का संशोधित चयन परिणाम जारी
हरिद्वार में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का संशोधित चयन परिणाम जारी किया। इसमें छह अभ्यर्थियों के परिणाम में त्रुटि पाई गई थी, जिन्हें बाहर कर दिया...

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार शाम समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का संशोधित चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। संशोधित चयन परिणाम में मुख्य रूप से छह अभ्यर्थियों के परिणाम में त्रुटि सामने आई है। उन्हें चयन परिणाम से बाहर कर छह अन्य अभ्यर्थियों को चयन परिणाम में शामिल किया गया है। आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 का चयन परिणाम बीते 28 मार्च 2025 को घोषित किया गया था। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उक्त चयन परिणाम में तकनीक की त्रुटि संज्ञान में आने के बाद चयन परिणाम को निरस्त कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।