तबादले के लिए 20 तक पंजीकरण करा सकेंगे शिक्षक
Prayagraj News - परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अंतःजनपदीय और अंतर जनपदीय तबादले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बीएसए कार्यालय में आपत्ति प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 11 से 15 अप्रैल तक...

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अंतर जनपदीय और अंत:जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए अब 20 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकेंगे। कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के अनुरोध पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी है। संशोधित समय सारिणी के अनुसार, शिक्षक 11 से 15 अप्रैल तक बीएसए कार्यालय में आपत्ति प्रस्तुत करेंगे। आपत्तियों का निराकरण करते हुए बीएसए अपने लॉगिन से संबंधित शिक्षकों का डाटा 16 से 17 अप्रैल तक एडिट और रिसेट करेंगे। उसके बाद 20 अप्रैल तक एक से दूसरे जिले और जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए पंजीकरण कराया जा सकेगा। शिक्षक आवेदन का प्रिंट 21 अप्रैल तक बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।