Farmers and Laborers Protest Against Anti-Government Policies in Itadhi नौ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFarmers and Laborers Protest Against Anti-Government Policies in Itadhi

नौ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

इटाढ़ी में भाकपा-माले के नेताओं ने सरकार को किसान और मजदूर विरोधी बताते हुए 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। जुलूस में गरीबों को जमीन और पक्का मकान देने, स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया रोकने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 11 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
नौ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

एकदिवसीय माले नेताओं ने कहा कि सरकार किसान व मजदूर विरोधी है इटाढ़ी बाजार होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय के पास पहुंचा जुलूस फोटो संख्या-15, कैप्सन- शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते भाकपा-माले नेता। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाकपा-माले द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। अध्यक्षता जितेन्द्र राम व संचालन रामदेव सिंह ने किया। इसके बाद दुर्गा मन्दिर से जुलूस झंडा, बैनर के साथ इंकलाब जिन्दाबाद, भाकपा माले जिन्दाबाद, भूमिहीनों पांच डिसमिल जमीन, गरीबों को पक्का मकान, सीलिंग और भूदान की जमीन को गरीब में बांटने, पर्चाधारियों को दखल दिलाने, स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद करने, गरीबों को 200 युनिट बिजली मुफ्त देने के नारे लगाते हुए इटाढ़ी बाजार से होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय के पास पहुंचा। जहां सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि सरकार किसान व मजदूर विरोधी है। अतिक्रमण के नाम पर घरों को बुलडोजर से तोड़ रही है। सीलिंग व भूदान की जमीन को गरीबों में बांटने का वायदा हवा-हवाई हो गया। सरकार ने उद्यमी योजना के तहत गरीबों को दो-दो लाख रुपये व्यवसाय के लिए सहायता राशि देने की बात कही थी। उस व्यक्ति का आय प्रमाणपत्र 60 से 72 हजार का बनाया जाएगा। ताकि, दो लाख रुपये न देना पड़े। घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। जिससे अधिक बिल आता है। सभा को संबोधित जिला कमेटी सदस्य सह इटाढ़ी प्रचंड सचिव जगनारायण शर्मा, जिला कमेटी सदस्य जितेंद्र राम, राजदेव सिंह, रामलखन राय, ललन राम, राधाकिसुन चौधरी, सोनालाल राम, लालसाहब राम, गुड्डु राम, भरत राम, चितरंजन कुमार, बसंती देवी, मंजू देवी, खुश्बू देवी, ममता देवी व इन्दू देवी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।