लापता किशोरी को इंदौर से ढूंढ निकाला
दिल्ली की तिमारपुर से गायब हुई 17 वर्षीय किशोरी को क्राइम ब्रांच ने इंदौर से बरामद किया। किशोरी अपने इंस्टाग्राम पर बने दोस्त के साथ रहने के लिए इंदौर गई थी। उसने बताया कि वह माता-पिता की रोकटोक से...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने तिमारपुर इलाके से गायब हुई किशोरी को बुधवार को इंदौर से बरामद कर लिया है। जांच में सामने आया कि किशोरी इंस्टाग्राम पर बने दोस्त के साथ रहने के लिए इंदौर गई थी। डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी 24 अप्रैल को तिमारपुर स्थित घर से गायब हो गई थी। इस बाबत तिमारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने किशोरी का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला तो देखा कि वह लगातार पोस्ट कर रही है। पुलिस ने इसी पोस्ट के सहारे किशोरी को ढूंढ़ निकाला। किशोरी ने बताया कि वह माता पिता की रोकटोक से नाराज थी। इस बीच इंस्टाग्राम पर उसके दोस्त ने साथ रहने के लिए योजना बनाई जिसके तहत घर छोड़कर चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।