From Raigad to Shivneri this train will show you Maratha heritage Where can you travel from रायगढ़ से शिवनेरी तक, मराठा विरासत के दर्शन कराएगी यह ट्रेन; कहां से कर सकते हैं यात्रा?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़From Raigad to Shivneri this train will show you Maratha heritage Where can you travel from

रायगढ़ से शिवनेरी तक, मराठा विरासत के दर्शन कराएगी यह ट्रेन; कहां से कर सकते हैं यात्रा?

  • छत्रपति शिवाजी महाराज और गौरवशाली मराठा टूर नाम की ये यात्रा 16 जुलाई से दिल्ली से शुरू होगी और 10 दिनों तक चलेगी। इस टूर का आयोजन ‘भारत गौरव ट्रेन’ के तहत किया जा रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
रायगढ़ से शिवनेरी तक, मराठा विरासत के दर्शन कराएगी यह ट्रेन; कहां से कर सकते हैं यात्रा?

भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र की बहादुर मराठा विरासत और सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ी एक अनोखी रेल यात्रा का ऐलान किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज और गौरवशाली मराठा टूर नाम की ये यात्रा 16 जुलाई से दिल्ली से शुरू होगी और 10 दिनों तक चलेगी। इस टूर का आयोजन ‘भारत गौरव ट्रेन’ के तहत किया जा रहा है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और महाराष्ट्र की सांस्कृतिक-धार्मिक धरोहर को करीब से दिखाएगी।

मराठा विरासत के दर्शन कराएगी यह ट्रेन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस टूर की जानकारी देते हुए कहा, "ये केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि मराठी संस्कृति और मराठा साम्राज्य की अमर विरासत को श्रद्धांजलि है।" इस ट्रेन टूर के दौरान यात्री पुणे, रायगढ़, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सैर कर सकेंगे। रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी और इसके प्रमुख पड़ाव में रायगढ़ किला, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और शिवनेरी किला (पुणे), शिर्डी (अहिल्यानगर), त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (नासिक), एलोरा की गुफाएं और गृश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग (छत्रपति संभाजीनगर) शामिल हैं।

कहां से कर सकते हैं यात्रा?

टूरिस्ट दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, फुलेरा, अजमेर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड और कल्याण से इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं। इस पूरी योजना का संचालन आईआरसीटीसी कर रहा है, जो रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। यह यात्रा उन लोगों के लिए खास तोहफा है, जो भारत की ऐतिहासिक विरासत और अध्यात्मिक स्थलों को एक साथ महसूस करना चाहते हैं।