District-Level Industry Review Meeting DM Shruti Orders Timely Resolution of Entrepreneur Issues उद्यमियों की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: डीएम, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDistrict-Level Industry Review Meeting DM Shruti Orders Timely Resolution of Entrepreneur Issues

उद्यमियों की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: डीएम

Bulandsehar News - उद्यमियों की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: डीएम उद्यमियों की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: डीएम उद्यमियों की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 11 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
उद्यमियों की समस्याओं का समय से हो निस्तारण: डीएम

डीएम श्रुति ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समय से निस्तारण के आदेश दिए। उद्यमियों ने भी डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। काफी समस्याएं डीएम के समक्ष आई, जिनका उन्होंने निस्तारण के लिए कहा है। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि उद्यमियों की प्राप्त होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निस्तारण किया जाए। दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी कार्य संबंधित विभागों द्वारा कराए जाने है उनकी कार्य योजना बनाकर कार्यवाही की जाए। औधोगिक क्षेत्र में साफ सफाई की बेहतर तरीके से हो इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बारिश के मौसम से पूर्व नालों की सफाई कराई जाए, जिससे जल जमाव की कोई समस्या न हो। विद्युत संबंधित समस्याओं के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को संबंधित उद्यमी से वार्ता कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों का संबंधित विभागों के द्वारा निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को दिए गए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, एडीएम वित्त अभिषेक सिंह, उपायुक्त उद्योग अशुतोष सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।