दवाई फैक्ट्री में लगी आग
भगवानपुर, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में स्थित एक दवाई फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगी देख काम कर श्रमिकों ने मामले की जानकारी

औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में स्थित एक दवाई फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगी देख काम कर श्रमिकों ने मामले की जानकारी दमकल व पुलिस को देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में दमकल और श्रमिकों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक बहुत सारा सामान जलकर राख हो चुका था। औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में स्थित दवाई फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। तभी काम को पहुंचे श्रमिकों ने फैक्ट्री में धुआं उठता देख मामले की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन व दमकल तथा स्थानीय पुलिस को देते हुए आग पर काबू पाए जाने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलते ही भगवानपुर अग्निशमन केंद्र और रुड़की अग्निशमन केंद्र से एक-एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल व श्रमिकों ने आग पर काबू पा लिया गया है। भगवानपुर अग्निशमन केंद्र अधिकारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है। फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें करीब पचास हजार रूपये के नुकसान होने का ऑकलन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।