थम नहीं रही महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर रार
Gorakhpur News - गोरखपुर में कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की नियुक्ति को लेकर विवाद जारी है। कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री अजय राय के गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन से पहले बैठक कर विरोध व्यक्त किया। बैठक...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर कांग्रेस कमेटी में नए अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की नियुक्ति को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन के पूर्व बुधवार को खूनीपुर स्थित महानगर कैंप कार्यालय में कांग्रेसियों ने निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष तसनीम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक कर रवि प्रताप की नियुक्ति पर विरोध जताया। निर्णय लिया कि गुरुवार को एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी नाराजगी भी व्यक्त करेंगे।
बैठक में मौजूद नेताओं ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने पुनर्विचार के लिए 15 दिन का समय दिया था। 15 दिन की समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली है। निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के गोरखपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर उनसे मिलकर इस मुद्दे को उठाया जाएगा। तसनीम अंसारी ने कहा कि रवि प्रताप निषाद न तो शहर के निवासी हैं और न ही महानगर की राजनीति से उनका कोई जुड़ाव है। पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और पूर्व महासचिव असलम परवेज़ ने कहा कि महानगर अध्यक्ष बदला नहीं गया तो उनके कार्यक्रम में कांग्रेसजन शामिल नहीं होंगे। संचालन जितेन्द्र विश्वकर्मा ने किया।
- प्रदेश नेतृत्व से पुनर्विचार की मांग, कहा-महानगर के नहीं हैं नवनियुक्त अध्यक्ष
गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से एयरपोर्ट पर मिलकर जताएंगे नाराज़गी
विरोध दर्ज कराने वालों में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी एजाज हुसैन, पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा, आउटरिच प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ओमेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष जावेद जमा अंसारी, निवर्तमान महासचिव सुहैल अंसारी और मछुआरा कांग्रेस के नेता अशोक कश्यप, पूर्व महासचिव असलम परवेज़, प्रभात चतुर्वेदी मोनू, आशीष प्रताप सिंह, आदि रहे। बैठक में अलोक शुक्ला, डॉ. प्रमोद शुक्ल, राकेश मौर्य, कुसुम पांडेय, ऊषा श्रीवास्तव, हाजी अनवर जमाल, नवीन सिन्हा, गुलाम ताहिर, इमदादउल्लाह, धर्मेंद्र सिंह, राजेश साहनी, विश्वजीत श्रीवास्तव, तेज नारायण श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, नागेन्द्र सिंह बाबा, विकास द्विवेदी, विवेक श्रीवास्तव, विजय कुमार राव, प्रमोद नायक, शैलेश उपाध्याय, राजीव पांडेय मोनू, निर्मला वर्मा, संजय सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।