Government Wheat Procurement Centers Inspected in Kalpi Urgent Purchase Directives Issued एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsGovernment Wheat Procurement Centers Inspected in Kalpi Urgent Purchase Directives Issued

एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए

Orai News - कालपी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि गेहूं की खरीद में तेजी लाई जाए। अब तक विभिन्न केंद्रों से किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए

कालपी। संवाददाता उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कालपी में स्थापित सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का घूम-घूमकर निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि गेहूं की खरीद में तेजी लाई जाये। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के साथ औचक तरीके से गल्ला मंडी कालपी के परिसर में स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्रो का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी बृजेश कुमार कनौजिया ने बताया के 17 मार्च से केंद्र की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक दो हजार कुंतल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। इसी क्रम में पीसीएफ सरकारी क्रय केंद्र मे भी अभी तक 28 किसानों से 1669 कुंतल के गेहूं की खरीद हो सकती है जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में 26 किसानों से 1205 कुंटल गेहूं की खरीदारी हुई है। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसके अनुरूप ही गेहूं की खरीद की जाए। उन्होंने मंडी समिति सचिव सतीश कुमार तथा केंद्र प्रभारी मनोज कुमार से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि अभी तक वारदाना उपलब्ध ही नहीं हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरूप की जाए। कदौरा क्षेत्र के निरीक्षण दौरान उन्होंने केंद्रों में गेहूं की छनाई, तुलाई, धर्मकांटा, छाया आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया के केंद्र में गेहूं बेचने आने वाले किसानों की सुख सुविधा का पुख्ता इंतजाम किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।