राहत के दिन आए! बढ़ती गर्मी पर लगा दिल्ली, यूपी से बिहार तक ब्रेक, कब तक सुकून
- बिहार के ज्यादातर जिलों में बुधवार शाम से ही अच्छी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चली हैं। इससे मौसम में नरमी आई है। इसके अलावा यूपी के गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में भी हल्की बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बदलाव के चलते कम से कम अगले सप्ताह तक गर्मी थोड़ी कम रहेगी।

अप्रैल के पहले सप्ताह में ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तो चिंताएं बढ़ गईं। दिन में लू के थपेड़े लगने लगे और रातें भी इतनी गर्म हो गईं कि लोग कूलर निकालने लगे। इस बीच बुधवार की शाम से राहत की स्थिति बनी है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को भी ज्यादातर इलाकों में राहत रहेगी और गर्मी में कमी आएगी। बिहार के ज्यादातर जिलों में बुधवार शाम से ही अच्छी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चली हैं। इससे मौसम में नरमी आई है। इसके अलावा यूपी के गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में भी हल्की बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बदलाव के चलते कम से कम 15 तारीख तक गर्मी थोड़ी कम रहेगी। इसके बाद ही तापमान में फिर से इजाफा होना शुरू होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव दिख रहा है। इसी के कारण बारिश और आंधी का मौसम बना हुआ है। विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा पूरे पश्चिम उत्तर भारत यानी यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार तक खुशनुमा मौसम रहेगा और हल्की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी गुरुवार से ही हीट वेव में तेजी से कमी आएगी, जिसने बीते कई दिनों से लोगों को तपा रखा था। यही नहीं मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में भी थोड़ी राहत 10 अप्रैल के बाद से मिलेगी। पूर्वी भारत यानी बंगाल और ओडिशा आदि राज्यों में भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में अच्छी बारिश हो सकती है।
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश होगी। इसके अलावा हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होगी। इससे यूपी, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर जैसे इलाकों में भी तापमान कम होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। कुछ मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान में इस वीकेंड में रेतीला तूफान भी उठ सकता है। उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के साथ मौसम बदलेगा तो इसका असर मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली तक दिख सकता है। फिलहाल तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है और अधिकतम 39 तक ही जाने की संभावना है, जो बीते कुछ दिनों में 42 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।