UP Weather: यूपी में बदला मौसम, लखनऊ समेत कई जिलों में आंधी के साथ हो रही बारिश
- UP Weather: यूपी में मौसम बदल गया है। लखनऊ में घने बादल से अंधेरा छाया है। लखनऊ समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है। वहीं कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में मौसम बदल गया है। लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है।राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह आठ बजे के करीब घने काले बादल छा गए। इसके बाद आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। गोरखपुर, सीतापुर रायबरेली, उन्नाव ,कानपुर देहात, बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद,लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में मौसम प्रभावित हो गया है। कानपुर, कन्नौज, गोंडा, संतकबीरनगर, पीलीभीत समेत कई जिलोंं में बुधवार दे रशाम के लेकर गुरुवार सुबह के बीच बारिश हुई है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में दो दिन तेज हवा के साथ बारिश की बौछार पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
सुबह क्षितिज पर सूर्य अपनी किरणे बिखेर रहा था इसी बीच आसमान ने बादलों पर डेरा जमा लिया। इतना अंधेरा छा गया कि सड़कों पर गुजर रहे वाहन चालकों को लाइटें ऑन करनी पड़ गईं। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ बुधवार की देर शाम तक पूरे यूपी में सक्रिय हो चुका है। इसका प्रभाव सप्ताह की शुरुआत से ही दिखने लगा था जब हवा का रुख पछुआ से बदलकर पुरवा हो गया था।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को कई जिलों में एक से दो बार बौछार पड़ सकती है। कुछ स्थानों पर बारिश तेज होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद शुक्रवार को और अधि बारिश के होने के संकेत हैं। इसके पूर्व बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को बहराइच और संतकबीर नगर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बहराइच में कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।