Dr Ambedkar Jayanti Celebrations Kick Off in 134 Villages of Jalaun District अम्बेडकर माह के तहत गांव-गांव हो रहे अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDr Ambedkar Jayanti Celebrations Kick Off in 134 Villages of Jalaun District

अम्बेडकर माह के तहत गांव-गांव हो रहे अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम

Orai News - जालौन जिले में इस माह डॉ. अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। 134 से अधिक गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें संविधान की प्रस्तावना का पाठ और बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकर माह के तहत गांव-गांव हो रहे अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम

जालौन। संवाददाता इस माह डॉ. अम्बेडकर के जन्मजयंती का महीना है जिसे लोग अम्बेडकर माह व दलित हिस्ट्री मंथ के रुप मे मानते है, इस साल जिले के 134 से अधिक गांव में बड़े पैमाने पर डॉ. अंबेडकर जयंती मनाने की शुरुआत हो गयी है। पाल गांव में सचिन चौधरी,आयुष ( गुड्डू भैया )बजीदा, सुरेन्द्र , अनीता व गायर में ऊषा देवेन्द्र , अनुराधा बौद्ध , निकहत परवीन एडवोकेट, रश्मि एडवोकेट व माड़री में प्रदीप दोहरे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां लोगों के बीच बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के जीवन संघर्ष पर बात की बही सभी लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया व संकल्प लिया कि हम सब बाबा साहब के कारवां को आगे बढाने का कार्य करेंगे।

पूरे माह जिले के 134 से अधिक ग्राम पंचायतों में डॉ अम्बेडकर जयंती व संविधान जागरूकता सभा का आयोजन करते हुए गांव व समुदाय के लोगों को जागरूक किया जायेगा वही संगठन के कार्यकर्ताओं दुबारा उस पंचायत में दलित व बहुजन समाज के हक अधिकार व सम्मान के कार्य करने वाले सामाजिक लीडर की कहानी दलित हिस्ट्री बुकलेट में लिखी जायेगी व सभी उपस्थित गावँ के लोग सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे व सभी लोग - शिक्षित करो, संघर्ष करो व संगठित हो का संकल्प लेंगे। 14 अप्रैल के दिन जिला स्तर पर बड़ा कार्यक्रम होगा तो गांव स्तर पर भी बड़े स्तर पर पूरे माह अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम होंगे। अम्बेडकर माह व दलित हिस्ट्री मंथ के बारे में एड. कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि पूरे जिले के 134 से अधिक गांव में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर व संविधान सभा का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है, साथ ही जिस जिस पंचायत में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है उसके सुंदरीकरण का प्रस्ताव समुदाय के लोग पास करेंगे व जिन लोगो ने अपने गांव में सामाजिक बदलाव का कार्य किया है उनकी कहानी भी लिखी जाएगी, और यह कारवाँ पूरे माह चलेगा। आप सभी से भी इस पूरे अभियान जुड़ने की अपील है। जिले में कालपी तहसील में अनीता व सुरेंद्र, उरई तहसील में प्रदीप दोहरे, जालौन तहसील में ऊषा व देबेन्द्र अनिल, माधौगढ़ व कोंच सचिन चौधरी आदि कॉर्डिनेट करेंगे। अब लगातार प्रतिदिन अलग अलग गांव में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।