Gorakhpur Housing Scheme Eight Allottees Secure Registry and Possession Amid GST Relief गोरक्ष इन्क्लेव ग्रुप हॉउसिंग आवासीय योजना में रजिस्ट्री शुरू, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Housing Scheme Eight Allottees Secure Registry and Possession Amid GST Relief

गोरक्ष इन्क्लेव ग्रुप हॉउसिंग आवासीय योजना में रजिस्ट्री शुरू

Gorakhpur News - गोरखपुर में गोरक्ष इन्क्लेव ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत आठ आवंटियों ने रजिस्ट्री करा कर कब्जा प्राप्त कर लिया है, लेकिन वे अभी शिफ्ट नहीं हुए हैं। 83 आवंटियों को 6 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी से राहत मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
गोरक्ष इन्क्लेव ग्रुप हॉउसिंग आवासीय योजना में रजिस्ट्री शुरू

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरक्ष इन्क्लेव ग्रुप हाउसिंग आवासीय योजना में अब तक आठ आवंटियों ने रजिस्ट्री करा कब्जा भी हासिल कर लिया है। हालांकि कब्जा लेने वाले आवंटियों ने अभी शिफ्ट नहीं किया है। इस बीच प्राधिकरण छोटी-मोटी खामियों को दूर करने में जुटा है।

पिछले दिनों गोरक्ष इन्क्लेव के 83 आवंटियों को बढ़ी हुई 6 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी चुकाने से राहत मिली थी। इनमें एकमुश्त भुगतान करने वाले 77 और किश्तों में भुगतान करने वाले 6 आवंटी शामिल थे। राहत मिलने के बाद आठ आवंटियों ने अब तक रजिस्ट्री करा कब्जा ले लिया है। वहीं, 22 आवंटियों ने रजिस्ट्री संबंधी जरूरी प्रपत्र एवं स्टाम्प की डिटेल ले ली है। वहीं, 16 के करीब ऐसे फ्लैट हैं, जिनका कवर्ड एरिया में बढ़ा है, ऐसे फ्लैट के आवंटियों को बढ़े कवर्ड एरिया का आनुपातिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि उम्मीद है कि मई माह से आवंटी अपने फ्लैट में गृह प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।