Inspection of First Smart Road in Gorakhpur Under CM Grid by URIDA Deputy CEO निर्धारित अवधि में पूरा करें सीएम ग्रिड रोड का काम, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsInspection of First Smart Road in Gorakhpur Under CM Grid by URIDA Deputy CEO

निर्धारित अवधि में पूरा करें सीएम ग्रिड रोड का काम

Gorakhpur News - गोरखपुर में अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी के डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव ने स्मार्ट सड़क के निर्माण का निरीक्षण किया। राप्तीनगर वार्ड के शाहपुर में तीन सड़कों का निर्माण 44.88 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
निर्धारित अवधि में पूरा करें सीएम ग्रिड रोड का काम

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) के डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव ने बुधवार को सीएम ग्रिड रोड के तहत प्रस्तावित महानगर की पहली स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने फर्म को कार्य की गुणवत्ता का सख्ती से अनुपालन करने और निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा करने की हिदायत दी।

योजना के तहत प्रथम चरण में राप्तीनगर वार्ड के शाहपुर की तीन सड़कों का निर्माण 44.88 करोड़ रुपये से होना है। डिप्टी सीईओ ने शाहपुर थाना होते हुए रिद्धि अस्पताल, मेडिकल कॉलेज रोड दूरदर्शन आवास होते हुए ब्रदर्स बेकरी तक और राजीवनगर कुंआ से राप्तीनगर विद्युत कार्यालय तक की सड़क का निरीक्षण किया। तीनों सड़कें आपस में जुड़ी हैं और कार्य शुरू होने की तिथि से 15 माह की अवधि में पूरा किया जाना है। मुख्य अभियंता संजय चौहान ने डिप्टी सीईओ एके श्रीवास्तव को बताया कि प्रथम फेज की सड़क के दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए 06 इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा। इसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।