Who is Narendra Mann Home Ministry has appointed him as government lawyer in Tahawwur Rana case कौन हैं नरेंद्र मान? तहव्वुर राणा केस में गृह मंत्रालय ने बनाया है सरकारी वकील, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Who is Narendra Mann Home Ministry has appointed him as government lawyer in Tahawwur Rana case

कौन हैं नरेंद्र मान? तहव्वुर राणा केस में गृह मंत्रालय ने बनाया है सरकारी वकील

  • जानकारों की मानें तो गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने के चलते एनआईए अदालत के जज के आवास पर विशेष व्यवस्था के तहत राणा की ऑनलाइन पेशी हो सकती है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं नरेंद्र मान? तहव्वुर राणा केस में गृह मंत्रालय ने बनाया है सरकारी वकील

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार देर रात एक राजपत्र अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। अधिसूचना के अनुसार मान आगामी तीन वर्षों तक मुंबई हमले से संबंधित केस में दिल्ली स्थित एनआईए की विशेष अदालतों और विभिन्न हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 (2008 का 34) की धारा 15 की उपधारा (1) तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) की धारा 18 की उपधारा (8) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार अधिवक्ता नरेंद्र मान को एनआईए केस RC-04/2009/NIA/DLI की सुनवाई और अन्य संबंधित मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करती है।” यह नियुक्ति अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी और तीन वर्षों तक अथवा मामले के परीक्षण की समाप्ति तक (जो भी पहले हो) लागू रहेगी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और खुफिया विभाग के अधिकारी राणा को विशेष विमान से लेकर भारत रवाना हो चुके हैं। किसी भी वक्त भारत में लैंडिंग हो सकती है। गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी व्यवस्था की है। उम्मीद जताई जा रही है कि राणा को दिल्ली लाया जाएगा।

तिहाड़ में रहेगा राणा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि वह शुरू में एनआईए की हिरासत में रहेगा जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत में उसके खिलाफ सुनवाई शुरू हो सकती है।

ऑनलाइन पेशी संभव

जानकारों की मानें तो गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने के चलते एनआईए अदालत के जज के आवास पर विशेष व्यवस्था के तहत राणा की ऑनलाइन पेशी हो सकती है। दिल्ली में सुनवाई इसलिए होगी क्योंकि अदालती मामला मुंबई से दिल्ली स्थानांतरित हो गया है। बता दें कि राणा को अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डिटेंशन सेंटर में रखा गया था।

सूत्रों के अनुसार, एनआईए राणा को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार करेगी। उसे तिहाड़ जेल में रखने के लिए सेल भी तैयार कर ली गई है। तिहाड़ में सीसीटीवी से लैस सेल में 24 घंटे उसकी निगरानी की जाएगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों की कई टीमें तैयार की गई हैं। एजेंसियां पहले से मौजूद हमले से जुड़े साक्ष्यों का मिलान उसके बयानों से करेंगी। इसके अलावा हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीरें दिखाकर पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जाएगी।