Bihar Home Guard Physical Efficiency Test 332 Candidates Qualify गृह रक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन 332 अभ्यर्थी सफल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Home Guard Physical Efficiency Test 332 Candidates Qualify

गृह रक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन 332 अभ्यर्थी सफल

गृह रक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन 332 अभ्यर्थी सफल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 3 May 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
गृह रक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन 332 अभ्यर्थी सफल

लखीसराय, एक प्रतिनिधि।बिहार गृह रक्षा वाहिनी द्वारा गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शुक्रवार को दुसरे दिन गांधी मैदान में होमगार्ड कमांडेट अखिलेश कुमार की निगरानी में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान होमगार्ड बहाली के दौरान गांधी मैदान में सबसे पहले दौड उपरांत लंगाई व छाती की नाप किया जा रहा था। एडीएम सुधांशु शेखर ने कहा कि जिले में दुसरे दिन कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 1034 अभ्यर्थियों ने बहाली में समय का पालन करते हुए आठ बजे से पहले रिापोर्टिंग कर भाग लिया। परीक्षा के पहले चरण में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 375 अभ्यर्थी सफल रहे।

इसके पश्चात 375 सफल अभ्यर्थियों की ऊँचाई और सीना नापने की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस प्रक्रिया में 43 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सके व उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। बहाली में पास अभ्यर्थियों की ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा ली गई। इन सभी शारीरिक परीक्षणों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद कुल 332 अभ्यर्थियों को मेधा सूची के लिए योग्य घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत 30 अप्रैल से गांधी मैदान में दौड सहित अन्य परीक्षा लिया जा रहा है। पहले दिन सात सौ में 473 शामिल हुए जबकि दुसरे दिन 1400 में 1034 ने हिस्सा लिया। इस तरह 21 सौ का आवेदन पर बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। योग्य और शारीरिक रूप से सक्षम युवाओं की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाती है। सभी कार्य सीसीटीवी की निगरानी में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।