मजदूरों को योजनाआ के बारे में दी जानकारी
मजदूरों को योजनाआ के बारे में दी जानकारी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरूवार को मंत्रणा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन डीडीसी सुमित कुमार, श्रम अधिक्षक संजय कुमार, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी बडहिया व चानन अनिकेत कुमार, रामगढ चौक खुश्बु कुमारी, लखीसराय प पिपरिया राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के साथ-साथ बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। अधिकारियों ने श्रमिकों को बताया कि वे कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
प्रवासी मजदूरों को सलाह दी गई कि वे हमेशा अपने नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क में रहें ताकि किसी भी प्रकार के शोषण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बाल मजूदरी किसी भी हाल में नही होना चाहिए। इसके लिए आसपास जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। कार्यशाला के दौरान मजदूर द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में श्रम पदाधिकारी अनिकेत ने बताया कि अगर मजदूरी के दौरान किसी श्रमिक की मृत्यु होती है, तो क्लेम के लिए एफआईआर और पोस्टमार्टम आवश्यक होता है। इससे यह साबित हो सकेगा कि मृत्यु स्वाभाविक थी या कार्यस्थल पर हुई दुर्घटना के कारण। श्रम कार्ड के लिए ओन लाईन् जरूर करे इससे कई लाभ मिलते है। अंत में सभी मजदूरों को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द अपना श्रमिक ई-कार्ड बनवा लें ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके। मौके पर कार्यालय के कई कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।