बोर्ड करेगा दिव्यांग सर्टिफिकेट से भर्ती शिक्षकों की जांच
Hardoi News - हरदोई के दो शिक्षकों की नौकरी खतरे में है, जिन्होंने दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी प्राप्त की थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांगता की जांच के लिए बोर्ड का गठन किया है। एक...

हरदोई, संवाददाता। दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर कोटे से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले दो शिक्षकों की नौकरी दांव पर है। फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने की शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांगता की जांच को बोर्ड गठित कर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी की उपस्थिति में दिव्यांगता की जांच करवाने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शाहपुर नाऊ में तैनात शिक्षक देवेंद्र कुमार पांडे 22 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिव्यांगता की जांच के लिए गठित बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं हुए। जारी पत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राथमिक विद्यालय शाहपुर नाऊ में तैनात शिक्षक देवेंद्र पांडे जांच को अनंतकाल तक लंबित रखने के प्रयास में हैं।
बीएसए ने शिक्षक की दिव्यांगता की जांच के लिए बोर्ड गठित करने एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी की उपस्थित में जांच करवा कर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।