सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को पीटने का आरोप
Gorakhpur News - गुलरिहा में मोगलहा स्थित सिटी हॉस्पिटल के पास चाय बेचने वाले दुकानदार को मनबढ़ों ने मारपीट कर धमकी दी। घटना शुक्रवार रात की है, जब चार से छह युवक ने चायवाले से सिगरेट मांगा। जब उसने मना किया, तो...

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मोगलहा स्थित सिटी हॉस्पिटल के पास शुक्रवार रात चाय बेचने वाले दुकानदार को मनबढ़ों ने मारपीट कर धमकी दी कि पुलिस में शिकायत किए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। गुलरिहा पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो मुसलमान टोला निवासी फ़ैयजान मोगलहा सिटी हॉस्पिटल के पास चाय की दुकान लगाता है आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चार से छह युवक सिगरेट मांगने लगे। सिगरेट नहीं मिला तो उल्टे रुपये मांगने लगे। मना करने पर सभी मारने पीटने लगे। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ के गुलरिहा थाने तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।