Students Honored for Academic Excellence at Khalid Milli Intermediate College छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsStudents Honored for Academic Excellence at Khalid Milli Intermediate College

छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित

Maharajganj News - महराजगंज के खालिद मिल्ली इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इंटरमीडिएट में मोहम्मद जैद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के खालिद मिल्ली इंटरमीडिएट कालेज कोटवा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। बालक वर्ग में इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र मोहम्मद जैद व हाईस्कूल के रहमत अली को साइकिल, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बालिका वर्ग इंटरमीडिएट में शाहीन खान व हाईस्कूल की रेहाना खातून को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ये छात्र हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य हैं और उनकी मेहनत व समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह के आयोजन से छात्रों का मनोबल बढ़ता हैं तथा उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता हैं। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दास ने किया। छात्र -छात्राओ को हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, आमिर हुसैन, आशिक अली, गुड्डू, कमालुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।