Uttarakhand Government Takes Action Against Illegal Encroachments लोनिवि के नोटिस से मचा हड़कंप, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand Government Takes Action Against Illegal Encroachments

लोनिवि के नोटिस से मचा हड़कंप

दिनेशपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने उच्च न्यायालय के आदेश पर नोटिस जारी किए हैं। जाफरपुर से गूलरभोज तक 16 किलोमीटर मार्ग पर अतिक्रमण की पैमाइश की गई। अब एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 4 May 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
लोनिवि के नोटिस से मचा हड़कंप

दिनेशपुर । जिले सहित उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जोरों पर है । इसी क्रम में नगर नगर सहित क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लोक निर्माण विभाग ने उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए नोटिस जारी किए हैं । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । इससे पूर्व विभाग ने जाफरपुर से गूलरभोज तक 16 किलोमीटर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर फैले स्थाई और अस्थायी अतिक्रमण की पैमाइश कर लाल निशान लगा दिए थे । जो पिछले लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा था । शुक्रवार को एकाएक बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों को विभाग ने नोटिस वितरित कर एक सप्ताह का समय दिया है ।

उन्होंने हाई कोर्ट का हवाला देते हुए जल्द ही अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया है । जिससे क्षेत्र सहित नगर में हड़कंप मचा हुआ है । उधर शनिवार को नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ मुनादी कर कार्रवाई करने की बात कही है । उन्होंने नाले से बाहर फैले हुए समान व अस्थायी अतिक्रमण करने पर जुर्माने की के आदेश दिए हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।