Monthly Parent-Teacher Meetings PTM Scheduled in Government Schools from Classes 1 to 12 सरकारी स्कूलों में माह के हर शनिवार को होगी पीटीएम, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMonthly Parent-Teacher Meetings PTM Scheduled in Government Schools from Classes 1 to 12

सरकारी स्कूलों में माह के हर शनिवार को होगी पीटीएम

सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक हर महीने अंतिम सोमवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों में माह के हर शनिवार को होगी पीटीएम

पहली से लेकर बारहवीं तक के सभी सरकारी स्कूलों में हर माह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) होगी। इसकी तिथि भी तय कर दी गई है। हर महीने के अंतिम सोमवार को पीटीएम होगी। शिक्षा विभाग ने संगोष्ठी की थीम भी तय कर दी है। विभाग ने रविवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीटीएम के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के साथ कैलेंडर भेजा है। पीटीएम एक ही तरीके से कराने के लिए कैलेंडर : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया है कि स्कूलों में पीटीएम अलग-अलग तरीके से आयोजित हो रही हैं।

इससे पीटीएम की प्रभावशीलता कम हो रही है। इसलिए इसे अधिक कारगर व प्रभावी बनाने के लिए वार्षिक कैलेंडर विकसित किया गया है। कैलेंडर में प्रत्येक माह के लिए एक थीम निर्धारित की गई है। प्रत्येक थीम के तहत कुछ मुख्य कार्य बिंदु तय किए गए हैं, जिससे सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में एकरूपता बनी रहे। प्रत्येक माह संगोष्ठी के पूर्व राज्य स्तर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त माह की थीम पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिक्षक करेंगे अभिभावक का स्वागत : स्कूल में शिक्षक अभिभावकों का परिचय के साथ स्वागत करेंगे। अभिभावक का विद्यालय के प्रति क्या अनुभव है, इसकी जानकारी के लिए शिक्षक अभिभावकों से चर्चा करेंगे। अभिभावक स्कूलों की सुविधाओं वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, पिंक रूम, शौचालय व पीने के पानी, पोषण वाटिका और खेल परिसर देखेंगे। शिक्षक भ्रमण के दौरान सभी सुविधाओं की उपयोगिता के बारे अभिभावक को बताएंगे। थीम के आधार पर गतिविधियां 31 मई : पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम 28 जून : उपस्थिति और सरकारी योजनाएं 26 जुलाई : व्यावसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण 30 अगस्त : खेलो और सीखो 27 सितंबर : निपुण बनेगा बिहार हमारा 25 अक्टूबर : छठ व दीपावली की छुट्टी के कारण पीटीएम नहीं होगी 29 नवंबर : हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा 24 दिसंबर : हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा 31 जनवरी : हम और आप मिल कर करेंगे बच्चों का समग्र विकास 28 फरवरी : परीक्षा की तैयारी, हमारी जिम्मेदारी 29 मार्च : प्रवेश से प्रगति तक विद्यालय और अभिभावक साथ-साथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।