Robbery in Anandpur Kharouni Thieves Steal Bolero and Mobile Arrest Made पारू में हथियार के बल पर बदमाशों ने बोलेरो लूटी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRobbery in Anandpur Kharouni Thieves Steal Bolero and Mobile Arrest Made

पारू में हथियार के बल पर बदमाशों ने बोलेरो लूटी

आनंदपुर खरौनी गांव के पास शनिवार रात को बदमाशों ने हथियार के बल पर चालक उत्कर्ष कुमार से बोलेरो और मोबाइल लूट लिए। पुलिस ने तीन घंटे के अंदर टड़वा मझौलिया गांव के पास से बोलेरो और मोबाइल बरामद कर लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 4 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
पारू में हथियार के बल पर बदमाशों ने बोलेरो लूटी

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। आनंदपुर खरौनी गांव के पास से बीते शनिवार की रात हथियार के बल पर बदमाशों ने बोलेरो और चालक का मोबाइल लूट लिया। चालक उत्कर्ष कुमार की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के तीन घंटे बाद टड़वा मझौलिया गांव के पास से बोलेरो और मोबाइल को बरामद कर लिया। वहीं, केशोपुर बभनगांव निवासी धर्मवीर कुमार, दिनेश कुमार को देसी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा सूर्यप्रकाश रंजन ने बताया कि जाफरपुर बाजार से साहेबगंज जाने के लिए बदमाशों ने किराए पर बोलेरो लिया। चालक से बोला कि आनंदखरौनी जाना है।

वहां से भी एक व्यक्ति चलेगा। चालक के आनंदपुर खरौनी गांव के पास पहुंचते ही गाड़ी के अंदर बैठे बदमाशों ने चालक उत्कर्ष कुमार को हथियार दिखाकर बोलेरो से उतार दिया और गाड़ी लेकर भाग गये। चालक की सूचना पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई। इसी दौरान टड़वा मझौलिया गांव के पास बोलेरो सहित दो बदमाशों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।