Purnia Weather Update Rain Forecast and Thunderstorms Cause Disruption आज बारिश के आसार, मौसम में नरमी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Weather Update Rain Forecast and Thunderstorms Cause Disruption

आज बारिश के आसार, मौसम में नरमी

पूर्णिया में सोमवार को वर्षा के आसार हैं, जबकि मौसम विभाग ने रविवार से ही बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया था। गणेशपुर पंचायत में वज्रपात से दो मवेशियों की मौत हो गई। जिले में आंधी के कारण किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 5 May 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
आज बारिश के आसार, मौसम में नरमी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा के आसार बन रहे हैं। हालांकि वर्षा का पूर्वानुमान रविवार से ही था। पूर्वानुमान के अनुसार कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के रिकॉर्ड में मात्र एक मिली मीटर वर्षा हुई बताई जाती है। हालांकि इस दौरान आकाशीय बिजली की चमक और वज्रपात के भी असर कहीं-कहीं देखे गए। जानकारी के अनुसार केनगर प्रखंड में आसमान से वज्रपात के कारण गणेशपुर पंचायत में दो मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर दोपहर जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा और आंधी पानी जैसा माहौल रहा जिसके कारण मौसम तो ठंडा हो गया लेकिन मक्का के किसानों को परेशानी उठानी पड़ गई।

बूंदाबांदी के कारण रविवार को पूर्णिया में सुबह की आद्रता 72 प्रतिशत तक तथा शाम की आद्रता 87 प्रतिशत तक चली गई। एक अन्य समाचार के अनुसार 6 मई और 7 मई को हल्की वर्षा के आसार हैं इसके बाद तारीख तक आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन उमस भरी गर्मी का आलम छाया रहेगा। इधर पूर्णिया में रविवार का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने के आसार बताए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।