Villagers Angry Over Poor Quality Construction of PCC Road in Khutaha पीसीसी सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों में नाराजगी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsVillagers Angry Over Poor Quality Construction of PCC Road in Khutaha

पीसीसी सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों में नाराजगी

खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के राईस मिल से मेहता टोला तक निर्माणाधीन पीसीसी सड़क को लेकर ग्रामीणों ने अनियमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 5 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
पीसीसी सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों में नाराजगी

भरगामा, ए.सं.। खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के राईस मिल से सटे पूरब मेन रोड से मेहता टोला तक निर्माणाधीन पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार लोगों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस योजना के तहत यह सड़क बनाई जा रही है, उसका शिला पट्ट तक नहीं लगाया गया है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह कार्य कितनी प्राक्कलित राशि से और किस योजना के अंतर्गत हो रहा है। इससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि निर्माण कार्य में नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। पीसीसी ढलाई में उजला बालू, दूसरे दर्जे की ईंट और घटिया किस्म की सीमेंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब उन्होंने काम में इस्तेमाल हो रही सामग्री और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो उन्हें नजर अंदाज कर दिया गया। न तो किसी अभियंता की निगरानी में काम हो रहा है और ना ही कोई प्रतिनिधि मौके पर नजर आ रहे हैं। बीडीओ शशि भूषण सुमन ने मामले के जांच की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।