खरीदनी है नई SUV तो पैसों का रखिए इंतजाम, अगले 12 महीनों में ये 3 धांसू मॉडल मारेगी एंट्री; जानिए डिटेल्स
भारतीय मार्केट अगले 12 महीनों में कई नए कॉम्पैक्ट एसयूवी की एंट्री का गवाह बनने वाली है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले महीनों में अपने कई नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।

भारतीय मार्केट अगले 12 महीनों में कई नए कॉम्पैक्ट एसयूवी की एंट्री का गवाह बनने वाली है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियां आने वाले महीनों में अपने कई नए कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में पॉपुलर कारों का फेसलिफ्टेड वर्जन भी शामिल है। बता दें कि इन कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। आइए जानते हैं ऐसी ही अपकमिंग 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट
मारुति सुजुकी अपनी फास्टेस्ट सेलिंग एसयूवी फ्रोंक्स को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट साल 2026 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। पावरट्रेन के तौर पर मारुति फ्रोंक्स में हाइब्रिड सेटअप का इस्तेमाल किया जाने वाला है जिससे ग्राहकों को 35 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज मिलने की संभावना है।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट अपकमिंग फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। ग्राहकों को नई वेन्यू में बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिल सकता है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO EV
महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी 3XO EV के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी 3XO EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा ईवी में 35 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2025 के अंत तक भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।