ऑटोमैटिकली साइलेंट होगी अनजान नंबर से आने वाली WhatsApp कॉल, कमाल के हैं ये प्राइवेसी फीचर
इन प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी वॉट्सऐप चैट्स को सिक्योर कर सकते हैं। अडवांस्ड प्राइवेसी के अलावा हम आपको वॉट्सऐप कॉल और ग्रुप्स के लिए भी जरूरी प्राइवेसी फीचर के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगे।

वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का पसंदीदा चैटिंग है। वॉट्सऐप चैटिंग का मजा तब और बढ़ जाता है, जब हमें इसकी कुछ सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में पता हो। इसीलिए आज हम आपको वॉट्सऐप प्राइवेसी से जुड़ी कुछ बेहद जरूरी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप अपनी वॉट्सऐप चैट्स को सिक्योर कर सकते हैं। अडवांस्ड प्राइवेसी के अलावा हम आपको वॉट्सऐप कॉल और ग्रुप्स के लिए भी जरूरी प्राइवेसी फीचर के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएंगे। तो आइए जानते हैं काम के इन प्राइवेसी फीचर्स के बारे में।
1. अडवांस्ड प्राइवेसी
अडवांस्ड प्राइवेसी आपको नॉर्मल प्राइवेसी फीचर जैसे लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो को हटाने से एक लेवल ऊपर ले जाता है। इस फीचर को आप वॉट्सऐप सेटिंग्स में दिए गए प्राइवेसी सेक्शन में जाकर ऐक्सेस कर सकते हैं। यहां आपको प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे। इसमें आपको अनजान अकाउंट से आने वाले मेसेज को ब्लॉक करने, कॉल्स में IP एड्रेस को प्रोटक्ट करने और लिंक प्रीव्यू को डिसेबल करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको प्राइवेसी चेकअप का भी ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को चेक कर सकते हैं।
2. अनजान कॉल्स को ऑटोमैटिकली करें साइलेंट
वॉट्सऐप का यह प्राइवेसी फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का है। यह अनजान नंबर्स से आने वाली वॉट्सऐप कॉल्स को ऑटोमैटिकली म्यूट कर देता है। यह फीचर कॉल्स को साइलेंट करता है और इसीलिए ये कॉल्स कॉल लॉग और नोटिफिकेशन्स में दिखती रहेंगी। वॉट्सऐप का यह फीचर आपको स्पैम कॉल्स से बचाता है, ताकि आपका टाइम और मूड खराब न हो। इसे आप सेटिंग्स में दिए गए प्राइवेसी सेक्शन के कॉल्स ऑप्शन में जाकर इनेबल कर सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
3. तय करें कि आपको ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है और कौन नहीं
इस फीचर से आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है और कौन नहीं। वॉट्सऐप में बाइ डिफॉल्ट किसी को भी ग्रुप में ऐड करने का फीचर मिलता है। ग्रुप में ऐड करने के लिए केवल फोन नंबर की जरूरत पड़ती है। वहीं, इस फीचर के जरिए आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है। इसके लिए कंपनी तीन ऑप्शन - Everyone, My Contacts और My Contacts का ऑप्शन दे रही है। इस फीचर को आप सेटिंग्स में दिए गए प्राइवेसी सेक्शन के अंदर जाकर ग्रुप ऑप्शन में ऐक्सेस कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।