7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, तगड़े प्रोसेसर के साथ आ रहा OnePlus Nord 5, जानें कितनी होगी कीमत OnePlus Nord 5 mid range phone specifications and price details leaked have 7000mAh battery 50MP camera, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord 5 mid range phone specifications and price details leaked have 7000mAh battery 50MP camera

7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, तगड़े प्रोसेसर के साथ आ रहा OnePlus Nord 5, जानें कितनी होगी कीमत

वनप्लस जल्द भारत में अपने मिड फ्लैगशिप फोन OnePlus Nord 5 को लॉन्च करने वाला है। नॉर्ड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 7000mAh की बैटरी होगी जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

टेक कंपनी वनप्लस भारत में अपने अगले मिड फ्लैगशिप फोन OnePlus Nord 5 को लॉन्च करें की तैयारी कर रही है। वनप्लस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई लीक और रिपोर्ट से डिवाइस के बारे में कई जरूरी डिटेल्स सामने आ गई हैं, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत शामिल है। वनप्लस नॉर्ड 5 पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए नॉर्ड 4 का सक्सेसर होगा। आइए डिटेल में जानते हैं OnePlus Nord 5 के बार में:

7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, तगड़े प्रोसेसर के साथ आ रहा OnePlus Nord 5, जानें कितनी होगी कीमत

OnePlus Nord 5 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (लीक)

लीक से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट OLED डिस्प्ले होगा। स्क्रीन के 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ आने की बात कही गई है। हुड के तहत नॉर्ड 5 फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400e प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो डाइमेंशन 9400 चिप का थोड़ा टोन-डाउन वर्जन है।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP कैमरा और 5500mAh बैटरी तक वाले Best-Selling फोन्स

फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस नॉर्ड 5 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होने की अफवाह है। इसमें OIS के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है।

Loading Suggestions...

वनप्लस नॉर्ड 5 की बैटरी एक बड़ा हाइलाइट है। क्योंकि फोन में 7000mAh की बैटरी हो सकती है जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में डुअल स्पीकर, एक IR ब्लास्टर और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। वनप्लस नॉर्ड 5 का डिज़ाइन ग्लास बैक के साथ एक प्लास्टिक फ्रेम का हो सकता है।

OnePlus Nord 5 की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

OnePlus Nord 5 की भारत में कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है। फोन के लॉन्च को लेकर अफवाह है कि जून और जुलाई के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है।

ये भी पढ़ें:Vivo का तोहफा! हमेशा के लिए ₹1000 सस्ता हुआ 32MP सेल्फी कैमरा, 80W चार्जिंग फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।