फोल्डेबल फोन पर सीधे ₹10 हजार की छूट, सेल्फी के लिए मिलेंगे 32MP के दो कैमरे, चार्जिंग 70W की amazon great summer sale offering rupees 10000 coupon discount on Tecno Phantom V Fold 2, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great summer sale offering rupees 10000 coupon discount on Tecno Phantom V Fold 2

फोल्डेबल फोन पर सीधे ₹10 हजार की छूट, सेल्फी के लिए मिलेंगे 32MP के दो कैमरे, चार्जिंग 70W की

फोल्डेबल फोन टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 ग्रेट समर सेल में 10 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन में 32MP के दो सेल्फी कैमरे लगे हैं। फोन की बैटरी 70W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on

फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर चल रही ग्रेट समर सेल में टेक्नो का फोल्डेबल फोन- Tecno Phantom V Fold 2 चौंकाने वाली डील में मिल रहा है। 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 89,999 रुपये है। ग्रेट समर सेल में यह फोल्डेबल फोन सीधे 10 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।

फोल्डेबल फोन पर सीधे ₹10 हजार की छूट, सेल्फी के लिए मिलेंगे 32MP के दो कैमरे, चार्जिंग 70W की

फोन पर 1250 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फोन पर कंपनी 2699 रुपये तक का कैशबैक भी दे रह है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 68,900 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 7.85 इंच का 2K+ इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन का आउटर डिस्प्ले 6.42 इंच का है। दोनों LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दे रही है।

ये भी पढ़ें:8GB तक की रैम वाला धांसू फोन लाया लावा, बैटरी 5000mAh की, कीमत मात्र ₹6499

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। फोन में दी गई बैटरी 5750mAh की है। यह बैटरी 70 वॉट की अल्ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। दमदार साउंड के लिए आपको इस फोन में डॉल्बी ऑडियो देखने को मिलेगा। फोन दो कलर ऑप्शन- कार्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू में आता है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।