rajasthan crime groom riding a mare was stabbed in kota 3 arrested राजस्थान: घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से वार; 3 अरेस्ट, वारदात की वजह कर देगी हैरान, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan crime groom riding a mare was stabbed in kota 3 arrested

राजस्थान: घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से वार; 3 अरेस्ट, वारदात की वजह कर देगी हैरान

राजस्थान के कोटा जिले में बारात के साथ घोड़ी पर बैठ कर शादी करने जा रहे दूल्हे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले की वारदात सामने आई है। वारदात की वजह कर देगी हैरान…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, कोटाMon, 5 May 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से वार; 3 अरेस्ट, वारदात की वजह कर देगी हैरान

राजस्थान के कोटा जिले के देवली मांझी थाना इलाके में 2 मई की रात को बारात में घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक दूल्हन से एकतरफा प्यार करता था। इसी वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका जुलूस भी निकाला गया। देवली मांझी थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि 3 मई को कोटा निजी अस्पताल में बूंदी जिले के इन्द्रपुरिया गांव निवासी घायल दूल्हे लक्ष्मीनारायण को भर्ती कराया गया था। उसकी शादी कोटा जिले के देवली मांझी थाना इलाके खातीखेड़ा गांव निवासी भैरूलाल की पुत्री मिनाक्षी से होनी थी। 2 मई को बारात गांव में पहुंची थी। वह घोड़ी पर बैठा था।

दूल्हन के घर से महज 500 मीटर पहले ही कुछ युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले के बाद दूल्हा घोड़ी से नीचे गिर गया। घटना के बाद बारात में भगदड़ मच गई थी। इसमें कुछ बाराती भी घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। हमला करने वालों की तलाश के लिए टीमें भी बनाई गई थीं। पुलिस ने खातीखेड़ा गांव के मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा और उसके दो साथी बृजलिया गांव के रोहित और सानू को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया है कि मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा मजदूरी करता है। वह लड़की से एकतरफा प्यार करता था। वह उससे शादी करना चाहता था। जब लड़की की शादी दूसरे युवक से तय हो गई तो वह आगबबूला हो गया। उसने पहले अपने दोस्तों के साथ दूल्हें पर हमले की साजिश रची। सभी आरोपियों ने मिलकर शराब पी। फिर बारात में घुसकर घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दूल्हे को चाकू के घाव लगे थे।